क्षेत्र विकास की योजना

आदिनाथ निर्माण स्थली के योजनाबद्ध एवं समुचित विकास की योजनाओं के क्रियावयन हेतु श्री आदिनाथ आध्यात्मिक अहिंसा फाउंडेशन (ट्रस्ट) का निर्माण किया गया है, जिससे आप निन्म प्रकार से सम्बद्ध हो सकते है- शिरोमणि संरक्षक रु 5,00,000 परम संरक्षक रु 2,50,000 संरक्षक रु 1,00,000 विशिष्ट सहयोगी रु 50,000 सहयोगी रु 21,000 अनेक महानुभावो ने फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की है। आपसे भी उक्त किसी भी रूप में सदस्य बनने का अनुरोध है। ट्रस्ट को आयकर से छूट का 80-जी सर्टिफिकेट उपलब्ध है।

आदिनाथ निर्वाण स्थली अष्टापद(बद्रीनाथ) प्रस्तावित योजनाए
योजना का नाम अनुमानित लागत
प्रस्तावित भवन का निर्माण (16 कमरे प्रति कमरे 6 लाख) 1 करोड़
प्रतिदिन का भोजन दानदाताओं द्वारा 11 हज़ार
आदिनाथ निर्वाण स्थली की परिक्रमा का निर्माण 5 लाख
दानदाता द्वारा निर्धारित तिथि विशेष कर पूजन रु 751
प्रतिदिन चरणाभिषेक रु 251
छत्र चढ़ाना रु 101, रु 251, रु 501, रु 1111

यातायात के साधन

श्री बद्रीनाथ यात्रा के लिये हरिद्वार, ऋषिकेश, व कोटद्वार से बसे एवं निजी टैक्सियां उपलबध रहती है। बद्रीनाथ मार्ग पर देहरादून या हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश पहुंचकर और नैनीताल, भूवाली, रानीखेत, द्वारहाट, व आदिबद्री की ओर से कारण प्रयाग पहुँच कर यात्रा की जा सकती है। बद्रीनाथ की प्रमुख नगरों से दूरी निन्नकांतिक है - इंदौर से दिल्ली 814 कि.मी., दिल्ली से हरिद्वार 220 कि.मी., ऋषिकेश से मसूरी 75 कि.मी., ऋषिकेश से देहरादून 45 कि.मी., ऋषिकेश से हरिद्वार 24 कि.मी., ऋषिकेश से दिल्ली 245 कि.मी., ऋषिकेश से बद्रीनाथ 24 कि.मी. |

निवेदन है की इस मंगल योजना में आप तथा अपने अन्य कुटुंमबीजन, स्नेहीजन, विभिन्न ट्रस्टों, संस्थाओं और धर्मानुरागी बंधुओं को प्रेरित कर उनसे भी इस योजना में उदारता के साथ आर्थिक सहयोग प्रदानकर महान पुण्य लाभ अर्जित करके भाग्यशाली बने। सहयोग राशि आदिनाथ आध्यात्मिक अहिंसा फाउंडेशन के नाम से चेक / ड्राफ्ट द्वारा इंदौर कार्यालय पर भेजने का कष्ट करे या पंजाब नेशनल बैंक इंदौर के सेविंग खता नं 0212000100071338 में डालकर सूचित करने की कृपा करे।

निर्वाण स्थली के पट अप्रैल (अक्षय तृतीया) अक्टूबर (शरद पूर्णिमा) तक खुले रहते है।

WONDERFUL INNOVATION IMAGINATION

It is considerable that why nobody thought before for establishment of Nirman place of first Teerthankar Bhagwan Adinath? Its first imagination was made by Sh. Devkaran Singh ji and Sh. Kailashchandra Choudhary of Indore and they remain lifethime president and general secretary, respectively. They went Ashtapad-Badrinath many times and by help of others purchased about 2500 square feet land and guest house and then made it all comfortable for pilgrims. In addition, construction of 6 new guest house, 2 hall, prayer building of 24 Teerthankar God’s footprint, employees resident, saint resident, Poojan material room, kitchen and VIP rooms finished which incurred about Rs. 1.5 crore.

This is a place where snowfall comes 6 month within a year. Walking on the ice and despite of many accident, for execution of this plan they went their frequently with courage and continuous effort made this successful. Second and third steps of planning has been completed which incurred about Rs. 1.5 Crore.

PLANNING OF REGIONAL DEVELOPMENT

For execution of planning of planned and properly development of Adinath Nirvan place Shri Adinath Adhyatmic Ahinsha Foundation (Trust) is established, you may also relate yourself by following –

Many person accepted membership of this foundation. You are also requested to become a member in any of the above form. With its trusty group, an all India consultation committee is also constituted. By writing this we are feeling very pleasure that it is getting much encouraging reaction from all over India. Trust is approved with 80G certificate of Income Tax deduction. Proposed schemes at Adinath Niravan place Ashtapad (Badrinath).


Scheme Name Approximate Cost
Construction of proposed building(16 rooms each of Rs. 6 lac) 1 Crore
Construction of modern Bhojanshala 11 Thousand
Goldwork picture of 10 earlier Bav of Bhagwan Rishabhdev 5 lac
Pooja on special specific date by donator Rs. 751
Everyday Charanabhishek Rs. 251
Chhatra Rs. 101, Rs. 251, Rs. 501, Rs. 1111